Untitled

 2 mark

| -0.25 mark |

 60 minutes

Question 1:

पश्च अन्वेषण तथा साधन-साक्ष्य विश्नेषण निम्न में से किसके उदाहरण हैं?

Question 2:

सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं। यह किसने कहा है?

Question 3:

दावा (A): साधन-साक्ष्य विश्लेषण में लक्ष्य और वर्तमान स्थिति के बीच अंतर को घटाने हेतु उप-लक्ष्य बनाए जाते हैं। कारण (R): यह एक एल्गोरिदम है जो प्रत्येक बार सही समाधान की गारंटी देता है। नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए:

Question 4:

निम्नलिखित का सही मिलान चुनिए: स्तम्भ-I: (A) पश्च अन्वेषण (Backward search), (B) हिल-क्लाइम्बिंग, (C) साधन-साक्ष्य विश्लेषण, (D) एल्गोरिदम स्तम्भ-II: (1) लक्ष्य से वर्तमान की ओर उल्टे कदम सोचना, (2) हर चरण पर तात्कालिक प्रगति अधिकतम करना, (3) अंतर को उप-लक्ष्यों द्वारा कम करना, (4) नियमबद्ध विधि जो हमेशा सही उत्तर दे

Question 5:

एक उम्मीदवार अंतिम लक्ष्य '500 रुपये का सटीक कुल' मन में रखता है और सोचता है: 'यदि अंत में 0 शेष चाहिए, तो उससे ठीक पहले कौन-सी राशि बची होनी चाहिए?' और इस प्रकार वह कदमों की उलटी श्रृंखला बनाकर चुनाव करता है (जैसे 500→300→100→0)। यह किस रणनीति का प्रमुख उदाहरण है?

Question 6:

निम्न में से कौन-सा थॉर्नडाइक के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नहीं है?

Question 7:

अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धान्त किसके अनुकूलन पर बल देता है?

Question 8:

क्रिया-प्रसूत अनुबन्धन का दूसरा नाम है

Question 9:

निम्न में से कौन-सी अधिगम की एक विशेषता नहीं है?

Question 10:

कोहलर यह सिद्ध करना चाहता था कि सीखना

Question 11:

किसी भी नयी भाषा को सीखने के लिए कहाँ से प्रारम्भ किया जाना चाहिए?

Question 12:

समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के छात्र शामिल होता/होते है/हैं?

Question 13:

अधोलिखित में गणित-सम्बन्धी अधिगम अक्षमता को कौन-सा पद परिभाषित करता है?

Question 14:

समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है

Question 15:

निम्न में से कौन-सा संवेग का तत्त्व महीं है!

Question 16:

सज्ञानात्मक क्षेत्र का सही क्रम है

Question 17:

निम्न में से कौन-सा अच्छे शिक्षण की विशेषता नहीं है?

Question 18:

अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?

Question 19:

अग्रिम व्यवस्थापक प्रतिमान किस परिवार से द सम्बन्धित है?

Question 20:

कूशलों के स्थाग्रन्तरण के लिए कौन-सा उपग्रोगी है!

Question 21:

निम्न में से कौन-सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?

Question 22:

सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है

Question 23:

निम्न में से कौन-सा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?

Question 24:

शैक्षिक सुधारों में प्रभावी विकेन्द्रीकरण तभी संभव होगा:

Question 25:

एक छात्र पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह (छात्र) अपनी अमनुक्रिया प्रकट करेगा?